CAREEREarn Passive IncomeEye OpenerOpportunities

सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे करे

सबसे महत्वपूर्ण और ज़रूरी सवाल – जो हर नेटवर्कर के मन में चिंता पैदा करती है।

सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे करे???

अजय (एक हताश नेटवर्कर) – मै कैसे पता करू के कौनसी कंपनी सही है ??? हर कंपनी अपने आप को नम्बर 1 कहती है। हर कंपनी में लीडर की इनकम दिखाते है। कार अचीवर्स दिखाते है। कंपनी के बड़े बड़े सर्टिफिकेट दिखाते है। प्रोडक्ट रिसल्ट भी दिखाते है। लेकिन मैने ऐसे बहोत सी कंपनी करके देख ली। कई साल मेहनत कर लिया। करियर तो मेरा नहीं बना।

कंपनी तो बहोत बड़ी हो गई। लेकिन मै वहीं का वहीं रह गया ??? मेरा टाइम और पैसा वेस्ट हो गया। मेरा करियर खराब हो गया। हर कंपनी में यही हुआ मेरे साथ।

आखिर सही कंपनी का चुनाव कैसे करुँ ??? प्लीज़ गाईड करें। अब विश्वास उठ गया है एम्.एल.एम्. से।

प्रकाश (एक अनुभवी नेटवर्कर) – सही कंपनी का चुनाव करने के लिए सिर्फ 3 स्टेप फॉलो करे। किसी आम इंसान को सामने बिठाए और उसे चुनाव करने दे। उसके सामने 10 कंपनीओ की प्रेसेंटेशन रखे।

उसमे केवल आपको उसे यह बताना है कि अगर वो 5000 रूपए पहले कंपनी में भरे तो प्रोडक्ट्स क्या मिलेंगे, दूसरे कंपनी में यह प्रोडक्ट्स मिलेंगे, तीसरे में यह। इस तरह 10 कंपनियों में प्रोडक्ट्स क्या मिलेंगे उसे यह बताए। यह पहला स्टेप है। देखिए वह कौनसी कंपनी पसंद करता है।

उसके बाद उसे यह समझाए कि उन सभी कंपनियों में 5000 रुपए जो उसने प्रोडक्ट्स के लिए भरे, उसके सामने उसे बिज़नेस वॉल्यूम क्या मिलेगा?और कंपनी बिज़नेस वॉल्यूम का कितना परसेंट डिस्ट्रीब्यूट कर रही है। ठीक है ? 10 कंपनियों का बिज़नेस वॉल्यूम उसके सामने रखे। यह दूसरा स्टेप है। देखिए वह कौनसी कंपनी पसंद करता है।

फिर उसे समझाए कि अगर वह टीम बनाता है और 300000 या 500000 रुपए का टर्नओवर करता है कंपनी में, तो उसका पेआउट/कमीशन पहली कंपनी में कितना बनेगा? दूसरे में कितना ? ऐसे 10 कंपनियों में पेआउट समझाए। यह तीसरा स्टेप है। देखिए की अब वह कौनसी कंपनी पसंद करता है।

इतना करने के बाद उसे चुनाव करने दीजिए। देखिए वह कौनसी कंपनी का चुनाव करता है। तीनो स्टेप के पहलु समझने के बाद जो कंपनी यह आम आदमी पसंद करे, वही कंपनी आपके करियर के लिए, और सभी के करियर के लिए सही रहेगा। आप उसी कंपनी में करियर बनाइए। आप भी ज़रूर सफल होंगे। 

आप अगर और ज़्यादा ठोस नतीजे पर पहोंचना चाहते हो, तो यही प्रक्रिया आप 10 लोगो के साथ करे। बेझिझक करे। ताकि आपका विश्वास और मज़बूत हो जाए।

अजय (सोचते हुए) – मेरे जटिल प्रश्न का उत्तर आपने बिलकुल सरलता से दे दिया। मुझे समझ आ गया है। आज तक बड़ी बड़ी बातें और कंपनी के बखान सुनकर निर्णय लेता रहा। कुछ चंद लीडरों की इनकम देखकर गलत फैसला करता रहा। भरे हुए पैसो के बदले फ़ूड सप्लीमेंट्स और महंगे प्रोडक्ट्स बेचता रहा। मेरे हज़ारो डिस्ट्रीब्यूटर्स की टीम हर बार टूट गई। करियर धराशयी हो गया।

प्रकाश – ज़्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में मेहनत करने के बाद भी इसलिए सफल नहीं हो पाते क्योंकि सभी कंपनियां रिक्रूटमेंट करते समय प्रोस्पेक्ट का ब्रेनवॉश करते है। लीडर सबसे पहले इनकम दिखाकर प्रोस्पेक्ट को बेहोश कर देता है। उसकी बात की शुरुआत ही वहाँ से होती है। उसके बाद कंपनी की बड़ी प्रोफ़ाइल दिखाई जाती है। कुछ लीडर्स के गाडी, बँगले बताए जाते है। साथ में प्रोडक्ट रिज़ल्ट्स। भारत के लोग बहोत भोले होते है। उन्हें स्टेज पर 5 लीडर दिखाई देते है हर मीटिंग में। लेकिन दूसरी तरफ जो 500 लोग बैठे है, वे दिखाई नहीं देते। 500 में 495 लोग क्यों स्टेज पर नहीं पहोंच पाए, यह प्रश्न उनके मन में कभी नहीं आता। अगर प्रोडक्ट रिसल्ट किसी कंपनी के इतने ही अच्छे हो, तब तो हर चौराहे पर कंपनी की एक दूकान होती ना ??? प्रोडक्ट के बॉटल पर साफ अक्षरों में लिखा होता – रिसल्ट ना मिले तो पैसे वापिस। लेकिन ऐसा होता नहीं है। बल्कि साफ़ शब्दों में लिखा होता है प्रोडक्ट के बोतल पर – यह किसी बीमारी ठीक करने के लिए नहीं है।

हो सकता है आपने आज तक कई बार ठोकर खाई हो, बहोत मेहनत करने के बाद भी ज़्यादा पैसे नेटवर्क मार्केटिंग में न कमाए हो, लेकिन आप बेवकूफ नहीं हो। आप समझदार हो। और बिज़नेस देखने के बाद इतना इतना तो समझ ही सकते हो कि कौनसा बिज़नेस अच्छा है और कौनसा नहीं।

अजय (सोचते हुए) – आपने बिलकुल सही गाईड किया। अब समझ आ गया कि किसी भी कंपनी की बड़ी बड़ी बातें सुनकर करियर नहीं बनता। मै खुद कितने बड़े लीडरों से परिचित हूँ जो अपने कंपनी में एक समय पर डायमंड हुआ करते थे। 200000 लोगो की टीम थी उनकी। लेकिन आज कहीं भी नहीं है मार्किट में। ऐसे तो बहोत से लीडर्स है। आपने जो 3 स्टेप बताए, वही सही है। आम आदमी को 10 कंपनी के प्लान बताओ। सिर्फ इतना समझाओ कि प्रोडक्ट क्या मिलेंगे, प्रोडक्ट के सामने बिज़नेस वॉल्यूम कितना मिलेगा, और आखिर में टीम बनाकर अगर 300000 से 500000 रूपए का टर्नओवर दिया जाए, तो कमीशन कितना आएगा। और जो कंपनी वह आम इंसान पसंद करे, वही कंपनी सही होगा।

प्रकाश – सही है। यही सीधा तरीका है, बिना कोई ब्रेनवॉश किए। 

अजय – आपकी बात मुझे सही और सच्ची लगी। मेरा दिमाग अब खुल गया है। आपने मेरे प्रश्न का समाधान तो दे दिया। लेकिन अगर आप सही रास्ता जानते है, तो मेरे प्रश्न का उत्तर भी ज़रूर जानते होंगे। आप ही बता दीजिये, आम इंसान को अगर 10 कंपनी के प्रेसेंटेशन दिखाकर, 3 स्टेप फॉलो करवाए, तो वह कौनसी पसंद करेगा जिसमे उसका करियर सेट हो???

प्रकाश – इम्पैक्ट। हमने करके भी देखा है। और एक आम आदमी को नहीं, बल्कि 10 आम आदमियों को। जिसमे कई नेटवर्कर भी थे। इम्पैक्ट ही एक मात्र कंपनी है जो तीनो स्टेप में खरी उत्तरी।

अजय – तीनो स्टेप में आम आदमी इम्पैक्ट का चुनाव करेगा??? यह कैसे है ?

प्रकाश – आप खुद कंपेर कर सकते है। इम्पैक्ट में अगर आप 5000 की खरीद करते है, तो वह बाकी सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से बेहतर सामान/प्रोडक्ट्स देता है। जैसे अरहर दाल, चना दाल, शक्कर, मसूर दाल, आटा, चावल, तेल, घी, साबुन इत्यादि। नेशनल ब्रैंड के प्रोडक्ट्स भी है। भारत की किसी और कंपनी में आप को इस तरह के प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे। हाँ, वहाँ बड़ी बड़ी बातें बहोत सुनने मिलेगी। पर बातों से न पेट भरता है, न बैंक बेलेंस बढ़ता है।

अजय – इम्पैक्ट के प्रोडक्ट्स पहले स्टेप में जो दे रही है, वह तो वाकई बढ़िया है। ऐसे प्रोडक्ट्स तो मुझे किसी कंपनी में नहीं मिला।

प्रकाश – वह तो ठीक है, प्रोडक्ट्स पर वैल्यू फॉर मनी है, लेकिन साथ में इसके पैकेज में जो बिज़नेस वॉल्यूम है वह भी अन्य कंपनियों के मुकाबले ज़्यादा है। आप 5000 रूपए में जो प्रोडक्ट्स कहीं और से लोगे, उस पर वे जितना बिज़नेस वॉल्यूम देंगे, उससे कहीं ज़्यादा, इम्पैक्ट में घरेलु प्रोडक्ट्स पर मिल जाते है। यह भी आप कंपेर कर सकते है। दूसरे स्टेप में भी एक आम आदमी, इम्पैक्ट को ही पसंद करेगा।

प्रकाश – क्या बात कर रहे है सर। अगर ज़रूरी प्रोडक्ट्स मिल जाए तो टीम तो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। और साथ ही साथ अगर अच्छा बिज़नेस वॉल्यूम भी मिले, तो इससे बढ़िया बात तो कोई हो ही नहीं सकती।

प्रकाश – सही कहा आपने। और तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात। करियर बनता है जब अच्छा पेआउट मिले, टीम के साथ टर्नओवर देने पर। उसमे भी अगर आप कंपेर करे तो फिर से इम्पैक्ट ही खरा उतरता है।

अजय – सर, मुझे इम्पैक्ट में पूरी दिलचस्पी है। कृपया इसकी पूरी जानकारी दे।

प्रकाश – इस वेबसाइट को पूरा पढ़े और इसमें दिए गए सभी वीडियोस देखे।

2 thoughts on “सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *