एक बार की बात है। दो व्यक्ति थे जिनका नाम था किशोरीलाल और रामलाल। इन्हे कहीं से पता चला के किसी खेत में सोना गढा हुआ है। वास्तविकता यह थी के सोना 100 फुट की गहराई से लेकर 1000 फुट की गहराई तक के अंतराल में बिछी हुई थी। लेकिन यह बात किशोरीलाल और रामलाल को पता नहीं था।
तो इन दोनों ने गड्ढा करना शुरू कर दिया। 60 फुट तक खोदा। तभी एक राह चलते व्यक्ति ने इन दोनों से कहा “यह क्या मूर्खो वाली हरकत कर रहे हो ? सोना यहां नहीं है। मेरी जानकारी के मुताबिक़ सोना तो उस तरफ के खेतो में है। ढेर सारा सोना।” यह सुनते है किशोरीलाल के अंदर दो भावनाएं उत्पन्न हुई।
पहली भावना लालच की थी। उसने सोचा “ढेर सारा सोना मिलेगा नई जगह पर। क्यों ना वहां जाकर खोदने का काम करू!!! कहीं उस नए आदमी को सारा सोना मिल गया तो मै तो हाथ मलता रह जाऊंगा।”
दूसरी भावना डर की थी। उसने सोचा के यहाँ 60 फूट खोद ने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा। आगे भी नहीं कुछ निकला तो क्या होगा ?” बस फिर क्या था। किशोरीलाल ने रामलाल से कहा “मै तो नई जगह पर खोदने जा रहा हूँ। तुम भी साथ चलो।” पर रामलाल ने साफ़ इंकार कर दिया और कहा “मै यहीं खुदाई जारी रखूँगा।” तो किशोरीलाल नई जगह के लिए रवाना हो गया।
उसने फिर खुदाई शुरू कर दी। ढेर सारा परिश्रम किया और 50 फुट गहरा गड्ढा कर दिया। लेकिन फिर उसे किसी और राह चलते व्यक्ति ने टोक दिया। कहा के “यहाँ खुदाई करके कुछ हाथ नहीं लगेगा। क्या तुम्हे पता नहीं के सब लोग पश्चिम की ओर खोद रहे है।” किशोरीलाल के मन में फिर शंका उत्पन्न हो गई। उसके डर और लालच ने फिर उसकी बुद्धि पर अंकुश लगा दिया। उसका मन फिर से बेकाबू हो गया। वह फिर नई जगह पर नए सिरे से खुदाई करने लगा।
लेकिन यहाँ 30 फुट खोदने के बाद फिर वही हुआ। कुछ सालो बाद वह बेहद थक चूका था और मायूसी व् निराशा ने उसे घेर लिया। उसके इतने सालो की मेहनत का कोई फल ना पाकर वो किसी गुमनाम इंसान की तरह कहीं गायब हो गया।
दूसरी ओर रामलाल ने अपनी खुदाई जारी रखी। 100 फुट खोदने पर उसे सोने की पहली झलक मिली। उसका उत्साह बढ़ गया। उसने और जोश से खोदना शुरू कर दिया। 150 फुट खोदने पर सोने की संख्या और बढ़ गई। जैसे जैसे उसने आगे खुदाई की उसे और भी अधिक सोना मिला। लेकिन एक बात हुई तब वो चौंक गया। 500 फुट खोदने पर उसे हीरे भी मिलने लगे। यह धन पाकर वह बाकी जीवन सुख व संतोष से गुज़ारने लगा।
आज नेटवर्क मार्केटिंग के ज़्यादातर लीडर्स का हाल किशोरीमल जैसा ही है। आज जब किसी नेटवर्कर से बात करो तो कहते है के आज यह कंपनी कर रहे है, और कहते है के अब तो यही करेंगे। साल भर के अंदर खबर मिलती है के वे कोई दूसरी कंपनी में लग गए। सभी का यही हाल है।
कोई भी एक कंपनी करो, पर अच्छी कंपनी करो जिसमे फ्यूचर सिक्योर और स्टेबल हो। अगर नेटवर्क मार्केटिंग में 2 साल काम करने के बाद भी अगर 50000 Rs हर महीने पैसिव इनकम नहीं आता हो तो काम करना बेकार है। आपने नेटवर्क मार्केटिंग अपने सपने पूरे करने के लिए करना पसंद किया है, समय बर्बाद करने के लिए नहीं।
आज 10000 नेटवर्कर्स में से 10 नेटवर्कर भी ऐसे नहीं मिलते जो यह दिखा सकते के वे पिछले 6 महीने से लगातार 20000 Rs कमा रहे है। नेटवर्क मार्केटिंग इसलिए मत करो के आप एक साल में 1 लाख से 3 रुपए कमाने लग जाओ। बल्कि इसलिए करो ताकि आप काम न भी करो, तो भी हर साल 500000 Rs से 2500000 Rs आप कमाते रहो। एक सच्चा नेटवर्कर काम या रोज़गारी के लिए नहीं, बल्कि पैसिव इनकम के लिए काम करता है।
अगर भगवान ने आपको औरो को बेहतर करने की शक्ति दी है, तो उसे औरो के अच्छे के लिए इस्तेमाल करे।
यह रहा मौका, औरो के और अपने जीवन को बेहतर बनाने का मौका।
भारत के सबसे अच्छे वैल्यू फॉर मनी वाले रिपर्चेस और जॉइनिंग पैकेज इम्पैक्ट में मिलेंगे। किसी भी एक फ़ास्ट ग्रोथ पैकेज से शुरुआत करने पर आपकी बिज़नेस की स्पीड बढ़ जाएगी। पैकेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
औरो से इस फायदे को शेयर करे और पैसे कमाए। जनरेशन प्लान है, बहोत ही अलग, और सबसे बेस्ट। आप कंपेर कर ले।
मान लीजिए आपके साथ 6 लोग जॉइन करते है और सभी का टर्नओवर 8000 BV है, तो आपके पहले महीने की इनकम हो जाती है, 15760 Rs की। यह सिर्फ ट्रेलर है। पिक्चर बाकी है।
अगले महीने मान लीजिये आपके टीम के 6 लोगो ने सिर्फ 4 लोगो को जॉइन किया, तो टीम हो गई 24 + 7 = 31 लोगो की। अगर सभी का टर्नओवर 8000 BV रहा तो आपके अगले महीने की इनकम 56880 Rs
याने आप दो महीनो में ही अगर फोकस के साथ काम कर लो तो 50000 की इनकम अचीव कर सकते हो सिर्फ 31 की टीम के साथ।
क्या आपके पास रास्ता है अगले 3 से 6 महीनो में 50000 Rs इनकम कमाने का? अगर मै आपको रास्ता दिखाऊ तो क्या आप 10 मिनट का वक़्त निकालकर देखेंगे? अगर आपने नहीं देखा, तो शायद और 2 साल या 20 साल बाद भी आप अपने आपको पैसो के चक्कर में फसा हुआ पाओगे।
अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो निचे रखे बटन पर क्लिक करके वीडियो देखे।