IMPACT

कहीं आप उनमे से तो नहीं जिन्होंने ढेर सारे सपने सजाए लेकिन वो पुरे नहीं हो पा रहे?

कहीं महीना ख़त्म होने से पहले ही आपके पैसे ख़त्म तो नहीं हो जाते  ???

अगर आपको सबसे अच्छा मौका और दुनिया का सबसे आसान पैसा बनाने का सिस्टम मिल जाए तो ?

मिशन इम्पैक्ट का भाग बनकर अगले 12 महीनो में 6 लाख से 10 लाख रूपए कमाए।

ऑनलाइन रेडीमेड मार्केटिंग सिस्टम से पुरे देश में अपना बिज़नेस फैलाए।

ज़िंदगी जीने के लिए है दोस्तों। किसी लैपटॉप पर, या नौकरी में, 20 साल से 60 साल तक बिल भरते हुए गुज़ारने के लिए नहीं।

10

प्रकार के इनकम

120

शहरो में प्रणाली

1300 +

प्रोडक्ट्स

24000

पीन कोड डिलीवरी

क्यों मिशन इम्पैक्ट आपके करियर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है?

सबसे अच्छा कंपेनसेशन प्लान | सबसे अच्छा वैल्यू फॉर मनी | सबसे अच्छा मार्केटिंग सपोर्ट

डेली नीड़ प्रोडक्ट्स

इम्पैक्ट स्मार्टमार्ट में रोज़मर्रा के प्रोडक्ट्स है, नेशनल ब्रैंड्स के, जिसकी ज़रूरत हर घर में है। आपको केवल सर्विस देकर इनकम कमाना है।

बेहतरीन बिज़नेस प्लान

डिस्ट्रीब्यूटर्स को सफल बनाने वाला बिज़नेस प्लान। सिक्योर और स्टेबल करियर देने के लिए बनाया गया कंपेनसेशन प्लान।

ऑनलाइन मार्केटिंग सिस्टम

आपकी सफलता के लिए कंपनी फ़ास्ट ग्रोथ पैकेज में रेडीमेड डिजिटल मार्केटिंग सिस्टम आपको देती है। कम मेहनत से और सफल बनाने वाला सिस्टम।

क्या आप भी उनमे से है जिन्होंने सफल होने के लिए हर प्रकार से कोशिश कर ली और हताशा और निराशा के कारण अब कुछ भी नया करने का हिम्मत खो चुके है ?

हम समझ सकते है आप कैसा महसूस कर रहे होंगे। ऐसा बहोत से लोगो के साथ हर रोज़ हो रहा है। मिशन इम्पैक्ट देखने के बाद लोगो को नई उम्मीद और हौसला मिलता है।

व्यक्तिगत पत्र

मिशन इम्पैक्ट फाउंडर की ओर से

विषय : सभी नेटवर्कर भाई, एजेंट्स, ब्रोकर्स, डिजिटल मार्केटर, सेल्स मैनेजर्स व् अन्य मेहनती लोगो के उज्जवल भविष्य को समर्पित।

ज़्यादा मत घबराइए। आप अकेले नहीं है जिसके साथ यह हुआ है।

हम जानते है आप पर क्या बीती है।
आपको मोटिवेट किया गया।

आपका ब्रेनवॉश हो गया।
बादमे आपने सपने भी देख लिए। ऐसे वैसे सपने नहीं …….

…….. कुछ ज़्यादा ही बड़े सपने!!!

बस फिर क्या था। आपको लगा आप दुनिया बदल दोगे।
गाड़ी, बंगला, विदेश यात्रा बस थोड़ी ही दूर है।
और यह सब आपको बुरी तरह से चाहिए था।

आप हर किसी को बिज़नेस बताने लगे।

ढेर सारे मीटिंग/सेमिनार अटेंड कर लिए। महँगे प्रोडक्ट यूज़ किये और बेचने लगे।

क्या नहीं किया आपने? आपके घर के पैसे भी जोड़ दिए।

Play Video

चारो दिशाओं में घूमने लगे। खूब मेहनत करने लगे।
दिन बदलते रहे, महीने बदलते रहे, मौसम बदलते रहे।

कई साल बीत गए …

लेकिन सपने पुरे होना तो दूर, आप जहां थे वहीं के वहीं रह गए।
ढेर सारा समय बर्बाद हो गया। ढेर सारा पैसा बर्बाद हो गया।
 
Play Video
और अब निराशा ने आपको घेर लिया है।

आपने पूरा ज़ोर लगा दिया पर फिर भी कुछ हाथ न लगा। उम्मीदों पर पानी फिर गया।

और आपको महसूस हो रहा है के नेटवर्किंग करियर का अंत अब पास आ गया है।

 

सब कुछ बिखर गया। सपने चकनाचूर हो गए।

इसी तरह से ज़्यादातर नेटवर्कर्स का करियर हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है।

अरे ज़रा रुकिए। इतनी जल्दी अपने सपने मत दफ़नाईये।

बहोत ही अलग है मिशन इम्पैक्ट

इम्पैक्ट बिज़नेस प्लान और कॉन्सेप्ट से आपकी सफलता पक्की

आपको मिलेगा भारत का बेस्ट कंपेनसेशन प्लान | बेस्ट जॉइनिंग / रिपर्चेस पैकेज | बेस्ट मार्केटिंग सपोर्ट

इम्पैक्ट दे रहा है ज़रूरत के सामान पर 5% से 50% से डिस्काउंट। प्रोडक्ट्स नेशनल ब्रैंड के मिलेंगे।

आटा, शक्कर, दाल, चावल, घी, तेल, साबुन वगैरह – सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे। 

देश का हर ग्राहक, नेटवर्कर और लीडर आज इम्पैक्ट से जुड़ रहा है।

यहाँ लोग जोइनिंग अपने आप लेते है। और हर महीने रिपर्चेस भी अपने आप होता है। इसलिए इनकम लगातार, अपने आप आता रहता है।
पाइए ढेर सारा कैशबैक और आकर्षक डिस्काउंट्स। इनकम प्लान से इनकम आता है तो लीडर्स के घर का सामान फ्री हो जाता है।

आप अगले 3 से 6 महीनो में 50000 Rs हर महीने आसानी से कमा सकते हो।

आज आपके ज़िंदगी में कई बड़ी समस्याएं होंगी। एक नए समस्या को ले लो जिसका नाम इम्पैक्ट है। इम्पैक्ट आपके बाकी सभी समस्याओ को हल कर देगा।

इम्पैक्ट बिज़नेस की अहमियत आप तब समझेंगे जब इसके हर पहलु को आप किसी भी और कंपनी से कंपेर कर लेंगे।

आप ही की पसंद की कोई भी चार कम्पनियो से इसके कम्पेन्सेशन प्लान या अन्य चीज़े कंपेर कर ले। आप पाएंगे की इम्पैक्ट बिज़नेस कहीं ज़्यादा बेहतर है।

 

Play Video
Play Video
Play Video

पूरी तरह से जांच लेने के बाद आप पाएंगे की इसका कॉन्सेप्ट, वैल्यू फॉर मनी, मार्केटिंग सपोर्ट और कम्पेन्सेशन प्लान केवल औरो से अच्छा ही नहीं, बल्कि बहोत ही ज़्यादा अच्छा है।

स्मार्टमार्ट वाऊचर से पाइए आकर्षक डिस्काउंट्स और ढेर सारा कैशबैक।

मिशन इम्पैक्ट का पहला लक्ष्य है गौमाता और अन्य जीवो की परिस्थिति सुधारना। अच्छा काम करके अच्छी इनकम लेने का मौका बहोत कम लोगो को मिलता है।

स्वच्छ भारत अभियान का भाग बने। चाट में गौमाता को हर रोज़ खाना मिले, इस अभियान में हमारे साथ जुड़े। 

चाट में 20 से 30 साल तक रोज़ गौमाता को ताज़ा खाना मिलता रहे, इससे अच्छा काम क्या हो सकता है ? अगर घर के बच्चो के दिल में गौमाता के लिए संवेदना होगी, तो माता पिता और समाज का ज़रूर ख्याल रखेंगे।

यहाँ रखे वीडियोस को यरफोन लगाकर देखे। आइए एक प्रेम भरे वातावरण में नवभारत का निर्माण करे।

Play Video
Play Video

पैसिव इनकम कमाने वालो को इस ज़ंजीर के बारे में पता होता है। पैसिव इनकम कमाने वाले एक योजना बनाकर इस ज़ंजीर से बच निकलते है।

यह ज़ंजीर ज़्यादातर लोगो को अपने शिकंजे में बांध लेती है। और फिर इस ज़ंजीर से छूटना असंभव हो जाता है।

आप सोच रहे होंगे कौनसी ज़ंजीर ???

क्या आपको रोज़ भूख लग आती है? अपने आप?

क्या हर महीने आपके भरने के लिए बिल आ जाते है ? अपने आप ?

क्या हर महीने अन्य सामाजिक दायित्व आ खड़े होते है? अपने आप?

क्या पैसा आपके बैंक एकाउंट में आ जाता है हर महीने, अपने आप??? नहीं आता ना।

ज़्यादातर लोगो की तरह आपको भी इस ज़ंजीर ने बाँध रखा है। पैसे कमाने के लिए 20 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक काम करते रहने की ज़ंजीर। कमाकर सिर्फ बिल भरके ज़िंदा रहने की ज़ंजीर।

अगर पैसा भी हर महीने अपने आप बैंक एकाउंट में आने लगे, तभी आप आज़ाद होंगे। और यह संभव भी है। इम्पैक्ट बिज़नेस के साथ बहोत आसान है।
इम्पैक्ट का ऑटोमेटेड सिस्टम और पॉवर टूल्स इसे आसान बनाता है।

20 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक कड़ी मेहनत करते हुए पूरा जीवन बिताना चाहते है या अगले 3 से 6 महीनो में इम्पैक्ट के ऑटोमेटेड सिस्टम का उपयोग करके 50000 रुपए हर महीने कमाना चाहेंगे?


सारी ज़िन्दगी कोम्प्रोमाईज़ करते हुए जीना चाहेंगे या अपने सपनो की ज़िन्दगी जीना चाहेंगे? बिल भरते रहने के टेंशन के साथ जीना अच्छा है या परिवार के साथ अगले वैकेशन/पिकनिक की प्लानिंग करना ?

Play Video

MOST PEOPLE REMAIN TRAPPED FROM 20 YEARS TILL 60 YEARS, SURVIVE ONLY TO PAY BILLS!!!

आपके सामने दो विकल्प है।
या तो सारा जीवन कड़ी मेहनत करे। और कोम्प्रोमाईज़ करते हुए पूरा जीवन गुज़ार दे। या फिर …
स्मार्ट वर्क करते हुए अगले 3 से 6 महीनो में अपने सपनो को पूरा करने लगे।
ज़िन्दगी भर पैसो के चक्कर में भागते रहने से बेहतर है के…
इम्पैक्ट सिस्टम को अपनाकर अगले 3 से 6 महीनो में आर्थिक स्वतंत्रता पा ले।

हर सफल इंसान ने सबसे पहले शुरुआत की। जो कभी शुरुआत नहीं करते वे असफल ही रह जाते है।

कहीं आप यह तो नही सोच रहे "मुझे अभी इसकी ज़रूरत नहीं है?"

दरसल आपको धुएं भरे वातावरण में रोज़ ट्रैफिक में फंसकर नौकरी पर पैसे कमाने जाने की ज़रूरत नहीं है।

आपको पूरी ज़िंदगी तनाव भरे माहौल में टेंशन के साथ जॉब करने की ज़रूरत नहीं है।
सिर्फ बिल भरने के लिए इतनी कठिन परिश्रम भरी नौकरी/व्यवसाय करने की ज़रूरत नहीं है।

20 साल से लेकर 60 साल तक एक छोटी सी सैलेरी के लिए काम करते रहने की ज़रूरत नहीं है। रोज़ सुबह बिल भरने के चिंता के साथ काम पर भागने की ज़रूरत नहीं है। नौकरी खो जाने के डर से नौकरी करते रहने की ज़रूरत नहीं है।

अचानक ही 35-40 साल की उम्र में किसी मोड़ पर ब्लड प्रेशर, डाइबिटीस जैसे महा रोगो का सामना करने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी के अंत तक रोगो के लिए गोलिया खाकर जीने की ज़रूरत नहीं है।

हर साल थोड़ी सी तनख्वाह बढ़ने की उम्मीद के साथ काम करते रहने की ज़रूरत नहीं है। आपके टेलेंट और हमारे सिस्टम का उपयोग करके आप अपनी इनकम 3 से 10 गुना आसानी से बढ़ा सकते है। कॉल करे 9940593793 पर।

और हाँ, आपको नौकरी से मिलने वाले इन अतिरिक्त लाभों के बारे में पता भी नहीं है। ज़िंदगी रेंग रेंग कर बिताना आसान नहीं है। ऊंची उड़ान भरने में ही मज़ा है।

इम्पैक्ट बिज़नेस जॉइन करने के बाद आपको नया माहौल, नया उत्साह, नए ग्रुप्स और दोस्त मिलते है। जो आपकी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते है।
इस बिज़नेस में नुकसान की कोई गुंजाईश नहीं। 95% लोग फ़ास्ट ग्रोथ पेकेज से शुरुआत करते है।

आपको सफल बनाने के लिए हमारे पास सब कुछ तैयार है। सिर्फ एक सवाल रह जाता है। क्या आप तैयार है ?

अगर अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में 2 से 5 साल काम करने के बाद भी आर्थिक स्वतंत्रता न मिली हो, तो काम करना बेकार है।

दो दशक से ज़्यादा बीत गए। 1998 से लोगो को सपने दिखाए जा रहे है, लेकिन आज 10000 नेटवर्कर्स में से 10 भी आपको ऐसे नहीं मिलेंगे जो आपको दिखा सके के वे पिछले 6 महीनो से 20000 Rs लगातार अपने कंपनी से कमा पा रहे है।

जिन लीडर्स की कभी 20000 से 200000 लोगो की टीम हुआ करती थी, वे उनकी टीम समेत धराशायी हो गए।

नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में ज़्यदातर लोगो के करियर नहीं बनते।

अगर आप एम.एल.एम. इंडस्ट्री में सिक्योर और स्टेबल करियर चाहते है, तो आपको रूककर पहले यह वीडियो देख लेना चाहिए। आपका करियर काफी हद तक सुरक्षित हो जायेगा। आप फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लान्स, बंद होने वाले बाइनरी मैचिंग प्लान्स, चमत्कारी हैल्थ सप्लीमेंट्स, ऑटो पुल और क्राउड फंडिंग करने वाले नेटवर्कर्स के झाँसे में नहीं आओगे।

Side effects of Job
Play Video

क्यों लोग नेटवर्क मार्केटिंग में असफल रह जाते है?

मेरे नेटवर्क मार्केटिंग करियर में मैंने बहोत से कंपनियों में काम किया। बहोत से अन्य कॉन्सेप्ट आते जाते रहे। लेकिन इम्पैक्ट से जो सफलता मिली वो किसी और कंपनी में मिलना संभव नहीं। मिशन इम्पैक्ट कॉन्सेप्ट बहोत अलग और दमदार है।

Kamla
KAMLA SHANKAR
BUSINESSMAN

मिशन इम्पैक्ट अन्य मार्किट कॉन्सेप्ट्स से बेहतर है। इसलिए मै और मेरी टीम निर्भयता और पुरे उत्साह के साथ अन्य लीडर्स को प्लान दिखाने का हौंसला रखते है।

Vinod small
VINOD NAYAK
CEO

इम्पैक्ट बिज़नेस में बहोत अच्छा वैल्यू फॉर मनी मिलता है। लोगो को कॉन्सेप्ट काफी पसंद आता है। और इसका रेडीमेड मार्केटिंग सिस्टम के कारण बिज़नेस आसानी से बढ़ता है।

rajesh small
RAJESH BABU
FRANCHISEE OWNER

मैने कई कंपनियों में काम किया। लेकिन जिस तरह का रिस्पॉन्स और इनकम मुझे इम्पैक्ट से मिला, वैसा दूर दूर तक दूसरी कंपनियों में नहीं मिला। सभी को इम्पैक्ट करने की सलाह दूंगा।

sanjay
SANJAY KUMAR
BUSINESSMAN

एक अच्छा बिज़नेस कॉन्सेप्ट वो होता है जिसे .…

लोग आसानी से स्वीकार करे …
सभी को पहली बार में पसंद आए …
जिसमे अच्छा वैल्यू फॉर मनी मिलता हो …
टीम बिल्डिंग पर अच्छा पे आउट मिलता हो ….

टीम अपने आप बढ़ती रहे …
देश भर में प्रमोशन करके टीम बिल्ड किया जा सके …
हर घंटे, हर दिन, हर महीने इनकम आती रहे …
काम न करने पर भी पैसिव इनकम आती रहे …
हमेशा हम टेंशन फ्री और उत्साह से काम करे …
हमें अपने काम पर गर्व हो।

ऐसा ही है मिशन इम्पैक्ट।

अब आप कभी भगवान् से यह शिकायत नहीं कर पाओगे कि उसने आपको कभी सफल होने का मौका नहीं दिया।

सिर्फ बिज़नेस का अच्छा होना काफी नहीं होता।

बिजनेसमैन अच्छा हो, यह ज़्यादा ज़रूरी है।

आपके परिवार के सपने पुरे करने की ज़िम्मेदारी आपकी है। आपके बॉस या पडोसी की नहीं।

ताकतवर का हाथ पकड़ लेने से आप भी ताकतवर हो जाते है।

यह रहा आपके सफलता के लिए सही प्लेटफॉर्म।

जब आपका टेलेंट और इम्पैक्ट सिस्टम साथ होंगे, तब आपकी मेहनत रंग लाएगी। और आप हमेशा के लिए सिक्योर और स्टेबल करियर पा लोगे।

अच्छे लोगो के साथ अच्छे बिज़नेस में शामिल होकर तीन से छह महीने हँसते खेलते बीत जाएंगे। और आप अपने करियर में एक नए शिखर पर पहोंच जाएंगे।

अगर चार तेज़ दौड़ रहे घोड़ों के साथ नया सुस्त घोडा भी जुड़ जाए तो वह भी तेज़ दौड़ने लग जाता है। संगठन में शक्ति है। सही संगठन का चुनाव बहोत ज़रूरी है।

सही संगठन आपको जीवन में ऊपर उठा सकती है। गलत संगठन के साथ जुड़ने से समय, पैसा और करियर को बहोत नुकसान होता है।

सफल तो हर कोई होना चाहता है। लेकिन हो नहीं पाते। आपके अंदर की आवाज़ सफलता को आपसे दूर ही रखती है। सक्सेस साइकल वीडियो ज़रूर देखे।

यहाँ रखा वीडियो आपके करियर और जीवन के लिए बहोत ज़रूरी है।

इसे देखने के बाद आप अपने अंदर की आवाज़ से परिचित हो जाएंगे।
यह वही आवाज़ है जो हर व्यक्ति को सफल होने से रोकती है।
इसे रूककर ज़रूर देखे। आपको ज़रूर फायदा होगा।
हम आशा करते है आपको यह वेबसाइट पढ़कर और यहाँ रखे वीडियोस देखने के बाद आप अपने करियर की सफलता के बारे में पोसिटिव फील कर रहे है।

अन्य पेज और इम्पैक्ट का ब्लॉग देखे। फेसबुक पर हमसे जुड़े।

हमारा पत्र पढ़ने के लिए धन्यवाद।

आपको इम्पैक्ट परिवार में देखकर हमें बहोत ख़ुशी होगी। इम्पैक्ट परिवार की ओर से आपके सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं।  

Play Video

SUCCESS CYCLE VIDEO

नेटवर्कर्स एज्युकेशन ब्लॉग
Open chat
CONNECT WITH IMPACT
Namaste!

Thankyou for visiting and learning about Mission Impact!

Please click this button to chat with us directly on What's App!!!

You may call us on 9940593793 for direct telephonic conversation.