CAREEREarn Passive IncomeEye OpenerMotivationOpportunities

Create your Destiny

 

चलिए अब आपने इम्पैक्ट बिज़नेस देख और समझ भी लिया। पर अब आगे क्या करना है???

यह तो आप ही को सोचना होगा। निर्णय और उस निर्णय का परिणाम आप ही का होगा।

निर्णय लेने में हम आपकी थोड़ी सी ही मदद कर सकते है।

तो ध्यान से सोचे। इम्पैक्ट बिज़नेस में आपको दुनिया का सबसे बेस्ट जॉइनिंग पैकेज मिल गया। क्या इससे अच्छा जॉइनिंग पैकेज है आपके पास ?

इम्पैक्ट बिज़नेस में आपको दुनिया का सबसे बेस्ट कंपेनसेशन प्लान मिल गया। क्या इससे अच्छा कंपेनसेशन प्लान है आपके पास ? अगर है तो कृपया हमें भी बताए।

इम्पैक्ट बिज़नेस में आपको दुनिया का सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त मार्केटिंग सपोर्ट मिल गया। क्या इससे अच्छा मार्केटिंग सपोर्ट मिला आपको कहीं ? यह आपको बहोत ही कम मेहनत में 50000 रुपए की इनकम तक पहुंचने में मदद करता है। ऐसा सपोर्ट और किसी कंपनी में नहीं मिलेगा।

आज दूसरे कंपनियों के लीडर्स और अन्य नेटवर्कर्स इम्पैक्ट से हाथ मिला रहे है। आख़िरकार आपको पैसा कमाना है और इससे अच्छा लॉन्ग टर्म सिस्टम तो आपको मिलने से रहा।

फिर भी आप सोच रहे है। कोई बात नहीं, हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते है।

सोचिये आप और क्या करेंगे ? सोचिए, सोचिये ?

ट्रेडिशनल बिज़नेस किया तो लाखो का इन्वेस्टमेंट पहले करोगे। 12 घंटे हर रोज़ व्यस्त हो जाओगे। सही है न ? रोज़ सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक लगे रहो। पूरे हफ्ते में शायद एक दिन भी छुट्टी न मिले। दुकान बंध रखकर माल भी लेने जाना पडता है। और ज़्यादातर बिज़नेस 2 -3 साल में चौपट भी हो जाता है। नुकसान के साथ। और नोटबॅंधी और जी.एस.टी. लागू होने के बाद तो व्यापारिओं की हालत बहोत ख़राब है। क्या हिम्मत जुटा पा रहे है बिज़नेस करने का? शायद नहीं।

अगर बिज़नेस ठीक ठाक चला भी तब भी 20 साल से लेकर 60 साल तक फँसे रहना होगा। ब्लड प्रेशर, डाइबिटीस, स्ट्रेस, मोटापा, कमर और घुटने का दर्द 35 साल से होने लगेगा।

नौकरी किया तब भी यही होगा। पूरी ज़िंदगी एक छोटी सी सैलेरी पर काम करते रहना होगा। हर महीने कोम्प्रोमाईज़ करके जीते है नौकरी करने वाले। महीना ख़त्म होने से बहोत पहले उनके पैसे ख़त्म हो जाते है। कई लोग नौकरी के साथ साथ शाम को ट्यूशन या पार्ट टाइम जॉब करते है। और बहोत से अन्य लोगो को नौकरी के शिफ्ट बदलते हुए काम करना पड़ता है। कभी दिन में सोते है तो कभी रात में। शरीर अलग से ख़राब हो रहा है धीरे धीरे।

मान लीजिये आप जीवन बीमा एजेंट बन गए। तो भी आज कल कोई पॉलिसी लेता नहीं है। टारगेट पुरे होंगे नहीं, मेहनत करते करते थक जाओगे। तो यह काम तो रहने ही दो।

जनरल इंश्योरेंस/मेडिक्लेम बेचने का काम किया तब भी यही होगा। जल्दी कोई सेट नहीं होता इनमे।

तो बचा क्या ? जी हाँ। नेटवर्क मार्केटिंग। लेकिन यहाँ तो बहोत बड़ी गड़बड़ है।

 

20 साल हो गए भारत में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकिन आज 10000 नेटवर्कर में से 10 नेटवर्कर भी ऐसे नहीं मिलते जो आपको दिखा सके कि वे पिछले 6 महीनो से 20000 रुपये भी हर महीने कमा पा रहे है। करियर तो बनता ही नहीं है।

 

जो पुराने लीडर है जो अपने कंपनी में कभी डायमंड हुआ करते थे, जिनकी टीम होती थी 20000 से 50000 लोगो की, आज उनकी इनकम भी जीरो है। 98% कंपनिया तो बंध हो जाती है।

और जो चल रही है उनमे आपको बिना डॉक्टरी के हेल्थ प्रोडक्ट्स बेचने होंगे। जो तेल बाजार में 100 रुपए लीटर बिक रहा है वही यहाँ 130 रुपये से लेकर 175 रुपये लीटर मिल रहा है। तो आपका दोस्त, आपके जीजाजी आपकी शरम में 2 बार ले भी लेंगे, पर तीसरी बार नहीं। कोई भी व्यक्ति साबुन, टूथपेस्ट वगैरह के ज़्यादा पैसे क्यों देगा, और कब तक देगा ? तो होगा यह कि आप टीम बनाएंगे और टीम टूट जाएगी। करियर सेट नहीं होगा।

यही हुआ है और होता रहेगा हेल्थ और अन्य कंपनियों में काम करने वाले लीडर्स और नेटवर्कर्स के साथ। थोड़ा बहोत सामान वे और उनकी टीम बेच लेती है। रिपीट ऑर्डर नहीं मिलता। लोग 3 साल – 5 साल से लगे हुए है, कंपनी की जय जयकार कर रहे है, अपने जेब से पैसा लगाकर बिज़नेस कर रहे है। पर चैक ख़ास नहीं बन रहा।

अरे हाँ। आप फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लान ज़रूर बेच सकते है। आजकल कई कंपनी 7000 लगवाकर 24 महीनो में 35000 लौटा रही है। आपको तो पता ही होगा। ऐसी बहोत सी कंपनिया तो धीरे धीरे उठ गई, और जो थोड़े से दिग्गज बचे है वे तब तक रहेंगे जब तक निचे जॉइनिंग आती रहेगी। और इस काम में और चोरी में ज़्यादा फर्क नहीं है। आपने हमारा दूसरा पोस्ट पढ़ा होगा इन्वेस्टमेंट प्लान पर। यह भी कुछ देर तक तो चलेगा, लेकिन जिस दिन ताला लगा, उस दिन आप तो कहीं के नहीं रहोगे। क्योंकि मेहनत करने की क्षमता तो बादमे रहेगी नहीं। सही बिज़नेस भी नहीं कर पाओगे। पैसा खर्च हो जायेगा और गुडविल भी गँवा बैठोगे। यही हुआ है अब तक ऐसे लीडर्स के साथ। 

तो यहाँ रहकर और क्या करेंगे? क्यों न 3 से 6 महीना इम्पैक्ट ही करे। सामान नेशनल ब्रैंड का मिल रहा है। और हर महीने हर किसी को सामान लेना ही है। तो बहती गंगा में से पानी भरने से आसान काम और क्या होगा। खुद डिस्काउंट पर लो, फायदा उठाओ। ज़्यादा माल उठाओ और अपना फायदा और ज़्यादा बढ़ाओ। सामान तो बिक जाता है क्योंकि हर घर की ज़रूरत है। आपको केवल पहुंचाना है। टीम बना लो। जोइनिंग और रिपर्चेस हर महीने होता रहेगा। ठीक है ना ???

6 महीने कर लो। निष्ठा से। श्रद्धा से। श्रद्धा न हो, विश्वास न हो, तो मत करो। छोटे से बच्चे को समझ आ जाये यह बिज़नेस इतना सरल है। लेकिन समझदारी दिखाई तो कुछ नहीं कर पाओगे। सरल भाव का होना ज़्यादा ज़रूरी है।

 

सिर्फ बिज़नेस का अच्छा होना काफी नहीं होता। बिज़नेसमैन अच्छा हो यह ज़्यादा ज़रूरी है।

 

6 महीने बाद जानते है किस बात की संभावना है ? वह होगा जो अब तक नहीं हुआ। हर महीने ढेर सारा पैसा बैंक एकाउंट में अपने आप आता रहेगा।

घर में नई कार आ जाए शायद। आप शायद अपने परिवार के साथ गोआ, ऊटी, श्रीनगर, नैनीताल, चार धाम यात्रा कर ले 2 साल में ही। क्योंकि आपके पास पैसा और समय दोनों होगा। विदेश यात्रा भी हो जाएगी। बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी। परिवार का भविष्य उज्जवल होगा। अनिश्चितता और भय दूर हो जाएगी। जीवन में शांति का अनुभव होगा। ईश्वर का ध्यान कर सकोगे।

 

क्या करना है आपको ? सिर्फ श्रद्धा ही तो चाहिए। बहोत बड़ी चीज़ है क्या? श्रद्धा को काटती है शंका। और भय। और यह दोनों काल्पनिक होते है। जी हाँ, आपके मन की कल्पना, और कुछ नहीं।

 

यह समझ लीजिये दोस्त के आपके हर प्रश्न का जवाब मिल जाएगा। लेकिन डर और शंका का कोई जवाब नहीं होता। इससे आपको खुद ही जूझना होगा।

 

जो डर गया। समझो मर गया। क्षणिक लाभ को छोडो। शाश्वत को अपनाओ।

 

ज़िंदगी जीने में और गुज़ारने में बहोत फर्क होता है। तो एक बार फिर मौका ज़िंदगी दे रही है। इम्पैक्ट कर ही लो। यह रहा जॉइनिंग लिंक,

 

JOIN IMPACT    HINDI WEBSITE

 

डेबिट कार्ड, या क्रेडिट कार्ड, या फिर नेट बैंकिंग की सुविधा से आप पेमेंट कर सकते है। और अपने सफलता की यात्रा शुरू करो।

इतना सब इस लिए लिखा है ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो। कोई बात बुरी लगी हो तो माफ़ी चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *