गणेशजी रेस जीत गए।
गणेश जी माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र है। उनके बड़े भाई कार्तिकेय के साथ एक बार उनकी रेस में प्रतिस्पर्धा हुई। पूरा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है। गणेशजी के कैलाश पर आते ही सभी तरह की व्यवस्थाएं सुधर गई। उनके काम की और बुद्धि की प्रशंसा कैलाश पर सभी करते। एक समय जब देवराज इंद्र कैलाश पर गए, तब यह सब देखकर उन्होंने माता पार्वती और भोलेनाथ से कहा की गणेशजी ही प्रथम पूजनीय है। उनकी बुद्धि और गुण की योग्यता संसार […]