ज़्यादातर नेटवर्कर्स अहंकार और अज्ञान के कारण नहीं बढ़ पाते। उसे लगता है के उसे सब आता है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत होती है।
97% नेटवर्कर्स स्टेज 1 भी पूरा नहीं करते। लेकिन सफल नेटवर्कर प्लान दिखाते रहता है और स्टेज 4 तक जाता है।
स्टेज- 1 : नेटवर्कर 10 प्लान दिखाता है और 3 लोग जॉइन करते है। उसमे नॉलेज नहीं है।
स्टेज – 2 : नेटवर्कर 10 प्लान दिखाता है और 5 लोग ज्वाइन करते है क्योंकि उसका अनुभव अब बढ़ गया है।
स्टेज – 3 : नेटवर्कर 10 प्लान दिखाता है और 70 लोग ज्वाइन करते है। क्योंकि वो बड़े मीटिंग्स करता है।
स्टेज – 4 : नेटवर्कर की सक्सेस, पर्स्नालिटी और इनकम देखकर लगभग सभी जॉइन करने लगते है।
सावधान : ज़्यादातर कंपनिया ऐसी है जिसमे आप स्टेज 4 तक चले भी जाओ तब भी आप सफल नहीं हो सकते। पैसिव इनकम नहीं कमा सकते। इसलिए हम इम्पैक्ट करने की सलाह देते है।
यहाँ जॉइनिंग लोग आसानी से ले लेते है। रिपर्चेस भी हर महीने अपने आप होता है। इसलिए इनकम सिर्फ बढ़ता है, घटता नहीं है। सिर्फ टीम को बढ़ाते रहने की ज़रूरत होती है।
नोट : इससे आसान काम आपको किसी और कंपनी में, या नौकरी में, या दूसरे व्यवसाय में नहीं मिलेगा। अगर आप इम्पैक्ट बिज़नेस को एकाग्रता से काम करते रहे तो 3 से 6 महीनो में 50000 रुपए आसानी से कमा सकते है।
भारत के सबसे अच्छे वैल्यू फॉर मनी वाले रिपर्चेस और जॉइनिंग पैकेज इम्पैक्ट में मिलेंगे। किसी भी एक फ़ास्ट ग्रोथ पैकेज से शुरुआत करने पर आपकी बिज़नेस की स्पीड बढ़ जाएगी। पैकेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
आपकी सफलता का ट्रेलर खुद देख लीजिए।
हर महीने का खरीद आज तक पैसे देकर करते थे। लेकिन अगर राशन फ्री में आ जाए तो ???
अगर 6 लोग आपके साथ जुड़ते है, और आप खुद अगर एक बिज़नेस साइकल में हर कोई 8000 BV का काम करते है, तो आपके पहले महीने की इनकम होगी 15760 रुपए।
हो गया न घर का राशन फ्री। अलग से पैसे भी मिले। यह तो ट्रेलर है। पिक्चर अभी बाकी है।
अगले महीने अगर आपके 6 दोस्तों से भी रहा न गया, और अगर वे बिज़नेस में चार लोगो को लाते है, तो 24 लोग नए आए और पुराने 7 लोग, याने कुल 31 लोगो की टीम। अगर हर कोई 8000 BV का काम करता है तो आपके अगले महीने की इनकम होगी 56880 रुपए।
संपर्क करे : 9940593793
CLICK HERE TO JOIN MISSION IMPACT
भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग द्वारा कर सकते है।
