कोई छोटे मोटे लीडर नहीं है दीपकजी। उन्हें बिलकुल हलके में मत लीजिएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहोत नामचीन हस्ती है। मै कितना खुशनसीब हूँ के कुछ दिन पहले उनका फोन मुझ पर आया।
लेकिन वो सब बादमे, पहले उनकी तारीफ में जो छोटा मोटा परिचय अपने शक्ति अनुसार दे सकू, वो दे दू।
कम से कम 5000 लीडरों के कॉन्टेक्ट है उनके पास। यह और बात है कि कुछ दिन पहले से उनका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का छोडो, हर कंपनी का ज्ञान और गहरा अनुभव रखते है। वे सभी कंपनियों में काम कर चुके है।
बताइए कौन – कौनसी कंपनीयो का नाम जानते है आप ??? रज़ु, फॉरसेज, रेसनेट, आर. नेटवर्क, टाईरस, पर्लवाइन, मॉल 91, फ्यूचर मेकर, ATC कॉइन, पेसा मार्केटिंग??? उन्होंने सबमे काम कर रखा है। यह तो जितने मै जानता हूँ, वो कंपनी के नाम लिखे। जो कंपनिया मै या आप नहीं जानते, उनमे भी दीपकजी ने काम कर रखा है। कई तो विदेश में बहोत बड़ा प्रोफ़ाइल रखते है।
कभी मैदान नहीं छोड़ा इन्होने, इन्होने जो कंपनी की, समझो वो वर्ल्ड का बेस्ट कॉन्सेप्ट रहा है। पैसा, गाड़ी, बंगला, बैंक बेलेंस सब उन्ही कंपनी में था जिनमे दीपकजी ने काम किया है। और सुनिए, आपको मुझे कुछ पता ही नहीं है, कोई नॉलेज नहीं है हमारी, दीपकजी के सामने। सब उन्हें ही पता है। साफ़ भविष्य देखकर बता देते थे कि कंपनी कितना ग्रोथ करेगी और कितने करोड़पति निकलेंगे। हम और आप बहोत ही छोटे व्यक्ति है उनके सामने।
उन्होंने अगर रात को दिन कहा, तो वे सही ही होंगे, यह मान कर चलिए।
खैर, उनका फोन आया कुछ दिन पहले। कहा की “मुझे 7000 रूपए उधार दे दीजिए।”
छोटा मुँह और बड़ी बात हो गई।
फिर भी हिम्मत जुटाकर मैंने कहा “हम आपकी मदद कैसे कर सकते है। आप तो आलू में से सोना निकालने की कला जानते है, कई और गुण है आपमें, जो हममे बिलकुल है ही नहीं। आप करोडो कमा लेते है, हमारी तो दाल रोटी निकल जाए, बस इतनी मज़दूरी कर लेते है। आप हमारी ऑफिस पर हमें अगली बेशुमार धन लुटाने वाले कंपनी के बारे में बताकर गए। हमें आप पॉवर लेग देने का कहकर गए। कितने सारे लोग दिखाए आपने जिन्होंने 10 लाख का चेक कंपनी से अचीव कर लिया था। यह भी आपने साफ़ बताया था कि अगर हमने उस ऑफर को नहीं लिया, तो हम बहोत बड़ी गलती करेंगे। और अगर मान लिया, तो 6 महीनो में करोड़पति होकर निकलेंगे।”
दीपकजी को लगा कि मै उनकी ठिल्ली उड़ा रहा हूँ। उन्होंने कहा “अरे सर, इतने बड़े लीडर हो आप, चलो 7000 ना सही, 4000 की हेल्प कर दो।”
जो मैंने आगे उन्हें कहा, वो मै बता नहीं सकता। जाने दीजिए। यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। लेकिन याद रखियेगा। दीपकजी बहोत बड़े लीडर है। हलके में मत लीजिये उन्हें। बहोत नामचीन हस्ती है।
आज मार्किट में ढेर सारे कम्पनीज़ में सैंकड़ो नेटवर्कर्स मेहनत कर रहे है। लेकिन अफ़सोस, कुछ कारणों से, करियर बहोत ही कम लोगो का सेट हो पा रहा है।
यह जो टाई सूट पहनकर लीडर निकलते है, एक साल की अवधि में 5 कंपनी बदलते है, और फिर चुप चाप गुमनाम हो जाते है। अफ़सोस के साथ नौकरी कर लेते है, या छोटा मोटा व्यापार। सपनो को हकीकत में तब्दील नहीं कर पाते। इनमे से ज़्यादातर लोग इन्वेस्टमेंट प्लान कंपनी में करोड़पति बनने का सपना रखते है।
पुराने ज़माने में चोर, लुटेरे मुँह पर कपडा बाँधकर आते और डाका डालते, लोगो को लूटकर जाते। अब ट्रेंड बदल गया है। आज चोर आपके घर पर सूट टाई पहन कर आ सकते है, कभी इन्वेस्टमेंट प्लान बेचने, कभी कम लाभ और मोटा कमीशन वाला स्किम वगैरह। आपके सामने बैठकर, आप ही के घर चाय पीकर, आपको दुगना, चार गुना पैसा कर देने ककी लालच देकर आपका पैसा आपकी मर्ज़ी से लूटकर जाएंगे। कई को इसी प्रक्रिया में यह अपने जैसा ही लुटेरा बनाकर जाते है।
हमेशा धर्म के लिए कर्म करो, धन के लिए नहीं। औरो के हित के लिए काम करो, अपने फायदे के लिए नहीं। आप सही रास्ते पर रहकर भी बेशुमार धन कमा सकते है। बस आपको क्षणिक लाभ को छोड़कर शाश्वत सुख को अपनाना होगा। एक बार के फायदे को छोड़कर हमेशा फायदा करवाने वाला सिस्टम अपनाना होगा।
सिर्फ चलने से मंज़िल नहीं मिलती, सिर्फ सोचने से मंज़िल नहीं मिलती। आपकी दिशा भी सही होनी चाहिए।