एक काफिला सफ़र के दौरान अँधेरी सुरंग से गुजर रहा था ।
उनके पैरों में कंकरिया चुभी। कुछ लोगों ने इस ख्याल से कि किसी और को ना चुभ जाये, नेकी की खातिर उठाकर जेब में रख ली । कुछ ने ज्यादा उठाई कुछ ने कम ।
जब अँधेरी सुरंग से बाहर आये तो देखा वो हीरे थे।
जिन्होंने कम उठाये वो पछताए कि ज्यादा क्यों नहीं उठाए । जिन्होंने नहीं उठाए वो और पछताए ।
जिन्दगी की मिसाल इस अँधेरी सुरंग जैसी है। और नेकी यहाँ कंकरियों की मानिंद है । इस जिंदगी में जो नेकी की वो आखिर में हीरे की तरह कीमती होगी और इन्सान तरसेगा कि और ज्यादा क्यों ना की।
तो अब आप क्या कर सकते है ? बहोत कुछ।
अगर कड़ी धुप में कोई पैदल कहीं जा रहा हो तो उसे आगे तक लिफ्ट दे दे।

घर पर जब कुरियर पहोंचाने वाला आए तो उसे पानी के लिए ज़रूर पूछ ले ? वो अगर मुस्कुरा दिया तो समझ लीजिये के एक हीरा मिल गया।
सुबह सुबह पक्षियों व् गिलहरियों को खाना खिला दे।
घर में सब्ज़ी काटने के बाद जो वेस्ट बच जाए, व् पहली रोटी या भोजन के बाद बचा हुआ खाना तुरंत बाहर गाय या कुत्ते को खिला दे।

एक कौवा बकरी की कोई मदद नहीं कर सकता। एक कुत्ता गाय के लिए कुछ नहीं कर सकता। एक गिलहरी भैंस के लिए कुछ नहीं कर सकती। लेकिन एक इंसान इन सबकी मदद कर सकता है।
अच्छे काम करने से अच्छा नतीजा मिलता है। लेकिन जो काम बिना किसी तरह की उम्मीद रखकर की गई हो दुसरो के भले के लिए, ऐसे कामो से फल या नतीजे नहीं मिलते। भगवान मिलते है। अच्छे काम करने वाला इंसान सीधे भगवान की ओर जाता है।
अगर भगवान ने आपको औरो को बेहतर करने की शक्ति दी है, तो उसे औरो के अच्छे के लिए इस्तेमाल करे।
यह रहा मौका, औरो के और अपने जीवन को बेहतर बनाने का मौका।
औरो से इस फायदे को शेयर करे और पैसे कमाए। जनरेशन प्लान है, बहोत ही अलग, और सबसे बेस्ट। आप कंपेर कर ले।
क्या आपके पास रास्ता है अगले 3 से 6 महीनो में 50000 Rs इनकम कमाने का? अगर मै आपको रास्ता दिखाऊ तो क्या आप 20 मिनट का वक़्त निकालकर देखेंगे? आपने नहीं देखा, तो शायद और 2 साल या 20 साल बाद भी आप अपने आपको पैसो के चक्कर में फसा हुआ पाओगे।
अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो निचे रखे बटन पर क्लिक करके वीडियो देखे।
VALUEMART PRESENTATION YOUR SUCCESS TEASER
